कैमूर जिले के चैनपुर में बुधवार शाम चार बजे आठवीं की एक छात्रा को किसान ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। छात्रों ने खेत से चने की साग उखाड़ ली थी। इससे आक्रोशित खेत मालिक ने उसे इतना पीटा की वह खून की उल्टी करने लगी थी। सप्तमी कुमारी हाटा शहर की दलित बस्ती निवासी जितेंद्र राम उर्फ शेखूराम की बेटी थी। वह हाटा मध्य विद्यालय की छात्रा थी।
पुलिस को शव ले जाने नहीं दिया
चैनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो परिजन एवं ग्रामीणों ने रोक दिया। पुलिस देर शाम तक उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़े थे। हत्या का आरोप नंदना गांव के एक किसान पर लगा रहे थे। प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने। एसओ ने कहा कि परिजनों से बातचीत की जा रही है।