बिहार में लगातार नशा खुरानी के शिकार में लोग फंस रहे हैं। जिसके बाद उन्हें भारी नुक्सान का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ मामला कटिहार जिला का है जहां कटिहार रेल पुलिस को नशाखुरानी को गिरफ्त कर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से अभियान चला रही है, जिस दौरान उन्हें यह सफलता हाथ लगी है। अपराधी अक्सर ऐसे घटने का अंजाम देते था। वह रेल यात्रियों को अपना शिकार बनाता था।
बिस्कुट में मिलाता था नशीले दवाई का पाउडर
अपराधी ट्रेन में नशीले पदार्थ का बिस्कुट बना कर यात्री को खाने देता था, जिस वजह से लोग बेहोश हो जाते थे। अपराधी फिर उनके पैसे, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया करता था। लूटेरे के निशाने पर अक्सर पंजाब, दिल्ली, हरियाणा से बाहर कमाकर लौटने वाले मजदूर वर्ग रहते थे। अपराधी नशीली दवाई का पाउडर क्रीम वाले बिस्कुट में मिला कर खिलाता था। इस बात की सूचना कटिहार रेल पुलिस को जैसे ही मिली तो पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कटिहार के रेल एसपी संजय भारती ने बताया कि आए दिन नशाखुरानी गिरोह के शिकार रेल यात्रियों को अपना शिकार बना कर उनके पैसे मोबाइल और समान लूट लिया करता था। उन्होंने बतया कि नशाखुरानी के खिलाफ आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से अभियान चला रही थी ,इसी ऑपरेशन के तहत गिरोह के मास्टरमाइंड सलमान सरगी जो की मालदा जिला का रहने वाला है उसको गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की यह अभियान लगातार जारी रहेगी।