मधेपुरा उत्पाद टीम ने 69 शराबी और 12 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उत्पाद टीम को मधनिषेध पटना के आदेश पर सहरसा, सुपौल, के साथ मिल कर एस ड्राइव में गस्ती के दौरान इन जिलों के चौक चौराहों पर छापेमारी की गई थी जिस दौरान शराबी और शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।
आय दिन शराब के मामले में हो रही है गिरफ्तारी
सूचना के मुताबिक राज्य मधनिषेध विभाग के आदेश पर राज्य के तीनो जिलों में सयुंक्त चलाया गया। जिसमे उत्पाद टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसके साथ ही बातचीत के दौरान मधनिषेध मधेपुरा उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पटना मधनिशेष के आदेश पर राज्य के जिले- सुपौल और सहरसा में यह सयुंक्त कार्रवाई की गई जिसमे इन 81 लोगों कों गिरफ्तार किया गया। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि उत्पाद टीम मधेपुरा में लगातार जांच में लगी हुई है और आय दिन 10 से 12 लोग की गिरफ्तारी की जा रही है।