[Team Insider]: चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने बिहार के 25 आईएएस (Bihar IAS officers) अधिकारियों को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। इन सभी को 14 जनवरी की सुबह 9.00 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव आयोग की ब्रीफिंग में भाग लेने का निर्देश दिया गया है। आईएएस अधिकारियों में सीमा त्रिपाठी, मनोज कुमार सहित कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं जो सचिवालय में विभिन्न पदों पर पदस्थापित हैं।