खबर बिहार के बाढ़ इलाके की है। जहां NTPC में इंजीनियर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना अंतर्गत एनटीपीसी के टाउन शिप एरिया में मनोज कुमार नामक जूनियर इंजीनियर ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनोज औरंगाबाद का रहने वाला था। उसकी शादी 9 फरवरी को होना तय हुआ था। मनोज 1फ़रवरी को शादी में अपने घर औरंगाबाद जाने वाले था।
आत्महत्या का कारन स्टष्ट नहीं
लोग इस घटना को सुनकर हैरानी हो गए है और तरह तरह के कयास लगाये जा रहे है. घटना की सूचना पुलिस ने उनके परिजनों को दी। परिजन देर रात एनटीपीसी पहुंचे। उन्होंने इसे आत्महत्या नहीं हत्या की साजिश बताया है। एनटीपीसी थाना शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुटी है। मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमे मौत की जिमेदारी मनोज खुद ले रहे है। प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन पुलिस हर एंगल से जाँच कर रही है। ईधर शव को परिजनों के सुपुर्द करते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज़ दिया है।