बिहार के वैशाली में एक पेट्रोल पंप पर लूट हुई है। यह पेट्रोल पंप राजद की पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी का है। मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजितपुर स्थित पेट्रोल पंप पर यह लूट हुई है, जो प्रेमा चौधरी का है।
यहां हथियारबंद अपराधियों ने मारपीट कर नोजल मैन से 42 हजार रुपया लूट लिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हथियारबंद तीन अपराधी एक बाइक से पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पहले मोटरसाइकिल का टंकी फुल करवाया। इसके बाद जब नोजल मैन ने पैसा मांगा तो पिस्तौल के बल पर उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसके पास से 42 हजार रुपया नकद छीन कर अपराधी फरार हो गए।