खबर पश्चिम चंपारण स्थित मैनाटाड़ प्रखंड से सामने आ रही है। यहां दरिंदो ने 13 वर्ष की किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया है। बताया जा रहा है कि किशोरी अपने छोटे भाई को बहार बुलाने गई थी। घर के करीब 300 मीटर दूर गांव के एक युवक द्वारा अगवा किया गया। जिसके बाद उस बच्ची को दो युवक गेहूं के खेत पर ले गए और पूरी रात लड़की का हाथ और मुंह उसी के दुपट्टा से बांधकर दुष्कर्म किया है।
भाई को बुलाने गई थी पीड़ित
यह पूरी वारदात सोमवार की देर शाम 9:30 बजे की है। जब नाबालिग की मां ने उसके दो छोटे भाइयों को बुलाने के लिए कहा जो घर के पास ही आर्केस्ट्रा देखने गए थे। वह घर से अभी निकली ही थी कि अपने दरवाजे पर खड़े शेख (आरोपी) ने पीड़िता को पकड़ लिया। जिसका साथ एक और अन्य साथी ने दिया। उन्होंने उस बच्ची को अगवा कर गेहूं के खेत पर ले गए। इसके उन दरिंदो ने रात भर पीड़ित के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। यहां तक की आरोपी ने पीड़ित का हाथ-मुंह भी बाँध दिया ताकि वह चिल्लाये नहीं।
फिर मंगलवार अल सुबह पीड़िता होश में आने के बाद अपने घर जा रही थी। पीड़ित को गांव की ही एक महिला ने देखा कि वह कांप रही थी महिला पीड़िता को अपने घर ले गई। उसकी सूचना पर पीड़िता की मां और स्वजन पहुंचे। फिर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है।
मामले में केस दर्ज
मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज कर एक आरोपी शेख शमशाद को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग किशोरी को मेडिकल जांच और 164 के बयान के लिए बेतिया भेज दिया गया है। उसके बाद ही मामला और स्पष्ट होगा। वहीं गिरफ्तार शेख समशाद को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है। जबकि दूसरे आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत हैं।