पटना : नेपाल और पड़ोसी राज्यों में हुई बारिश की वजह से बिहार की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। बिहार में गंगा के रौद्र रूप की वजह से पटना के दियारा इलाके के 76 स्कूलों को 21 सिंतबर तक बंद कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को क्रॉस कर चुका है। बता दें कि अथमलगोला, बाढ़, दानापुर, बख्तियारपुर, फतुहा, मनेर, मोकामा और पटना सदर प्रखंड के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
राजधानी पटना में देखते ही देखते अचानक से गंगा का जल स्तर इतना बढ़ गया कि क्या सड़क, क्या मंदिर, क्या घर सभी जगह पानी भर गया। गंगा किनारे रहने वाले भी अपना आशियाना छोड़ वहां से सुरक्षित स्थान पर निकल गए। गंगा किनारे बने गंगा पथवे पानी से भर जाने के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। वहीं अब मंदिरों में भी पानी जमा हो जाने से मंदिर मे भी पूजा पाठ बन्द हो गया है।
बिहार में डेंगू का कहर, 24 घंटे में पटना में 48 नए मरीज मिले; 1 की मौत