सहोदरा थाना क्षेत्र के पिपरा चौक के पास नरकटियागंज से सहोदर जाने वाली मुख्य पथ में दोन नहर में एक वृद्ध व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति की पहचान बजड़ा पंचायत के पिपरा वार्ड नंबर निवासी राम लाल यादव के रूप में हुई है। जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष थी।
नहीं मिल रहा शव
व्यक्ति के डूबने की सूचना गाँव वालों को सड़क से जा रहे राहगीरों ने दी। हालांकि गांव वालों के द्वारा बहुत खोजबीन की गई लेकिन अभी तक शव का पता नहीं चल पाया है। विदित हो कि राम लाल यादव सिंचाई विभाग में ट्यूबवेल ऑपरेटर से जो सेवानिवृत्त हो गए थे। बताते चलें कि मृत व्यक्ति अपने पीछे दो बेटे संजय यादव, वीरेंद्र यादव को छोड़कर चले गए। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। इस घटना की पुष्टि बजडॉ मुखिया जयप्रकाश महतो उर्फ गुड्डू ने की है। उन्होंने बताया कि खोजबीन जारी है। एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है। 12 बजे तक एनडीआरएफ की टीम पहुंचने वाली है।