बिहार के बेगूसराय में सीरियल फायरिंग की घटना राजनीति का ताजा केंद्र बन चुकी है। विपक्ष इस मामले को लेकर सीधे सरकार पर निशाना साध रही है। जंगलराज का मुहावरा बोला जाने लगा है। भाजपा के नेता नीतीश कुमार का इस्तीफा भी मांग चुके हैं। दूसरी ओर हमलावर बाहर हैं। पहले दो हमलावरों की बात सामने आ रही थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार हमलावर हैं। इधर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने इस सीरियल फायरिंग करवाने का आरोप सीधे सीएम नीतीश कुमार पर लगाया है।
“सीएम फैला रहे जातीय उन्माद”
गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री जातीय उन्माद फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि नीतीश कुमार जिस तरह बेगूसराय में सीरियल फायरिंग को जाति से जोड़कर उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उससे लगता है कि नीतीश कुमार ने ही फायरिंग करवाई है।
सीएन ने दिया जातीय रंग?
वैसे इस घटना को जातीय रंग सीएम नीतीश के एक बयान के बाद ही दिया गया। बुधवार को सीएम नीतीश ने कहा कि बेगूसराय में जानबूझकर पिछड़े व मुस्लिम कम्युनिटी को टारगेट बनाया गया। सीएम ने सवाल भी उठाया कि यह किसकी साजिश है? यह पता करना है कि क्या यह सरकार को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है?
घायल व मृतकों की सूची में जाति का जिक्र
बेगूसराय की सीरियल फायरिंग में 11 लोगों को गोली लगी। राज्य सरकार ने इन पीड़ितों की जो सूची बनाई है, उसमें जाति का जिक्र भी है।