मकान बनाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। मकान बनाने में लग रहे खर्च अब पहले के मुकाबले थोड़ी कम लगेगी। दरअसल, राज्य में अब मकान बनाने वालों को पहले से अधिक आसानी होने वाली है। चूँकि अब सरिया और सीमेंट की कीमत में थोड़ी गिरावट आई है।
जुलाई तक दाम में और भी गिरावट
सरिया और सीमेंट के कीमतों में गिरावट आई है। अब सीमेंट 10 रुपये प्रति बोरी सस्ता हुआ है तो वहीं सरिया की कीमत में 500 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आई है। जिससे मकान बना रहे लोगों को थोड़ी राहत मिल गई है। मिली जानकारी के अनुसार गैर ब्रांडेड सरिया की कीमत 6000 रुपये प्रति क्विंटल है। इससे पहले यह कीमतें 6500 रुपये प्रति क्विंटल थी। जबकि ब्रांडेड सरिया की कीमत 7000 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 6500 रुपये तक हो गयी है। बताया यह भी जा रहा है कि जुलाई के बाद कीमत और गिर सकती है।
सीमेंट 10 रुपये प्रति बोरी सस्ता
वहीं सीमेंट की कीमत10 रुपये प्रति बोरी कम हुई है। जो सीमेंट दो सप्ताह पहले 350 रुपये प्रति बोरी मिल रहा था। वह सीमेंट अब 340 रुपये प्रति बोरी बिक रहा है। इस महीने के अंत में भवन निर्माण ठहर-सा जाता है। खासकर सरकारी प्रोजेक्ट का काम और इस कारण मांग कम हो जाती है और कंपनी सीमेंट की कीमत में कटौती कर देती है। हालांकि पिछले छह माह में घर बनाने की लागत 30-40 प्रतिशत तक बढ़ गई थी।