जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर गरम हो गये और अपनी ही पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाने लगे। दरअसल, भागलपुर के लाजपत पार्क में शनिवार को आयोजित जनता दल (यूनाइटेड) का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल काफी नाराज दिखे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सांसद अजय मंडल पर निजी हमला करते हुए कई विवादित बयान दिए। गोपाल मंडल ने कहा कि उन्हें जानबूझकर अपमानित करने की कोशिश की जा रही है। इतना ही नहीं गोपाल मंडल ने सांसद को चोर और पॉकेटमार तक कह दिया। सम्मेलन में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
‘नीतीश कुमार की यात्रा में पैसे और जाति के बल पर भीड़ इकठ्ठा होगी’
इतना ही नहीं गोपाल मंडल सम्मेलन की तैयारियों और व्यवस्था से भी काफी खफा दिखे। गोपाल मंडल ने कहा कि कोई भी सांसद या विधायक जनता से नहीं मिलते हैं। गोपाल मंडल ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो जनता के लिए काम करते हैं। मंच से बोलते हुए गोपाल मंडल ने खुद को जुझारू और जनता का नेता बताया। उन्होंने कहा कि मैं जनता के लिए काम करता हूं। डीएम और एसपी मेरी बात सुनते हैं। जो नहीं सुनते हैं, मैं उन्हें समझाता हूं। उन्होंने दावा किया कि वे जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देते हैं और बिहार की राजनीति में उनकी अहम भूमिका है।
‘लालू यादव बूथ लूटने के लिए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की कर रहे मांग’
वहीं विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार में विकास का जाल बिछाया है। चाहे स्वास्थ्य विभाग हो या सड़क निर्माण नीतीश कुमार ने हर जगह काम किया है, उन्होंने जातिवाद को खत्म किया है। गोपाल मंडल ने कहा कि जदयू सरकार जातिवाद से ऊपर उठकर विकास की राजनीति कर रही है।