बिहार के नवादा जिले से चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक हैवान पिता अपनी ही बेटी के साथ यौन शोषण करने जा रहा था। जिसके बाद मेसकौर थाना क्षेत्र में उसकी पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर गिरफ्तार करवाया।
शराब के नशे में था पिता
यह घटना नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र की है। पत्नी ने पति के ऊपर शराब के नशे में अपने बेटी के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इस आरोप के साथ पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद मेसकौर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति बीजू विगहा बाजार से गिरफ्तार हुआ है। वह पेशे से ग्रामीण चिकित्सक है।
मां ने उठाया साहसी कदम
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत पिता बेटी के साथ यौन शोषण करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान बेटी चिल्लाने लगी। तभी बेटी की मां वहां बीच-बचाव करने पहुंची। और महिला ने बेटी को उसके पिता के चंगुल से बचाया। वही पुलिस ने ग्रामीण चिकित्सक को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।