बेगूसराय के एनएच 31 स्थित देवना चौक के पास गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में माउंट कार्मेल स्कूल की एक वैन और एक ट्रक आमने-सामने टकरा गए। वैन में सवार 16 बच्चे विभिन्न स्थानों से स्कूल जा रहे थे। इस घटना में सभी बच्चे घायल हो गए।
सूचना मिलते ही रिफाइनरी थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बच्चों को तत्काल ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद 14 बच्चों को घर भेज दिया गया, जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि स्कूल वैन सही दिशा में जा रही थी और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। घटनास्थल पर एक कट प्वाइंट है, जहां अक्सर इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
माउंट कार्मेल सेकेंडरी स्कूल बेगूसराय शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर एनएच 31 पर स्थित तिलरथ में है। यह हादसा स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है।