छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत की मुखिया के पति द्वारा की गयी पिटाई से युवक की हुई मौत के बाद अलग ही बवाल शुरू हो गया है। रविवार को आक्रोशित सैकड़ों युवकों ने सिधरिया टोला में जमकर हंगामा किया। यहां मौजूद मुखिया के पॉल्ट्री फॉर्म समेत मवेशियों के लिए बने शेड में उन्होंने आग लगा दी। हंगामा यहीं नहीं थमा। भीड़ ने एक ट्रक समेत तीन चारपहिया वाहनों को भी आग के हवाले कर फूंक दिया। हंगामा इतना जोरदार हुआ कि उसे देख पड़ोस की एक महिला की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई है। घटना के दिन से सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस पर पथराव में एक महिला व पुलिस जवान का सिर फट गया। बताया जा रहा है कि एसपी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मुबारकपुर में कैंप कर रही है।
गिरफ्तारी की मांग
छपरा के माझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में हत्या मामले में अब तूल पकड़ते हुए दो वर्गों के बीच होते जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घर में आग लगा दिया है वही उनके द्वारा यह भी कहा जा रहा है की अगर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। बताते चलें कि मुबारकपुर के मुखिया पति विजय कुमार यादव के द्वारा एक माझी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी कि अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है और फायरिंग की गई है। जिसे आक्रोशित लोगों ने आरोपियों को पकड़कर बुरी तरह पिटाई कर दी और मॉब लिंचिंग का रूप दिया गया। लेकिन पासा तब पलट गया जब घायल दो युवकों की मौत हो गई और पिटाई का वायरल वीडियो लोग सामने आया। तब सच्चाई दर परत दर खुलने लगी।
इस घटना से गुस्साए लोगों ने आज आरोपी मुखिया के घर को आग के हवाले कर दिए वही 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन को और तेज करने की बात कही जा रही है। इधर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं और मामले को शांत कराने में जुटे हुए हैं। अब मामला बढ़ता हुआ दो वर्गों के बीच बढ़ते दिख रहा है।