पटना: बिहार के आईएएस संजीव हंस के करीबियों पर गुरूवार को ईडी की गाज गिरी। ईडी की टीम ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में संजीव हंस के करीबियों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की। बता दें संजीव के घनीष्टतम लोगों विपुल बंसल, एसके खान, पुष्पराज बजाज के यहां बुधवार को भी सर्च अभियान किया था।इस रेड के दौरान विपुल बंसल के घर से ईडी की टीम ने 90 लाख रूपये नकद के साथ ही सोने के आभूषण और 13 किलो चांदी की सिल्ली बरामद की है।
इसके साथ ही एसके खान के ठिकानों से ईडी की टीम ने रियल स्टेट एस्टेट अन्य क्षेत्र में निवेश के कई कागजात भी बरामद किया है। हालांकि इस बरामदगी की आधिकारिक पुष्टि अबतक ईडी ने नहीं की है। बताते चलें कि जुलाई में ईडी की टीम ने बिहार के आईएएस संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के कई ठिकानो पर छापेमारी की थी और छापेमारी में बरामद सबूतों के आधार पर ही ईडी ने एक बार फिर बुधवार और गुरुवार को उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की। बता दें संजीव पर भ्रष्टाचार के साथ साथ यौन उत्पीड़न का आरोप भी लग चुका है।