बिहार में 2016 पूर्ण शराबबंदी है। हालांकि इसको लेकर लगातार सवाल भी उठते रहे हैं। विपक्षी दल अपनी तरह से राजनीतिक रोटियां भी सेंकते नजर आते हैं। तो वहीं अब जीतन राम मांझी और बिहार सरकार में भाजपा कोटे के मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ़ बबलू भी मांझी के सुर में सुर मिलते दिखे। इसी बीच राजनीतिक रणनीतिकार व जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने भी शराबबंदी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रदेश में इधर जनसुराज की सरकार बनी, उधर शराबबंदी को खत्म कर दिया जाएगा। जीतन मांझी जी और दूसरे दल के नेता क्या कह रहे हैं इससे हमको कोई मतलब नहीं है।
RJD और JDU के वीडियो पॉलिटिक्स में कूदे पप्पू यादव… बोले- ये बिहार की जनता के हित में नहीं
पीके ने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी चल रही है और अच्छी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। जो साथी जन सुराज के विचार को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जन स्वराज अपने मुद्दे को लेकर प्रदेश में आगे बढ़ रहा है। पिछले दो वर्ष से प्रदेश के गांव-गांव घूम कर अपने विचार को पहुंचाने का काम कर रहा है।
शराबबंदी मामले पर मांझी के बयान का भाजपा के मंत्री ने किया समर्थन
बता दें कि पिछले 8 अगस्त को भी प्रशांत किशोर ने कहा था कि बिहार में सलाना 20 हजार करोड़ रुपए की हानि हो रही है। राज्य में खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है। इसका पैसा भ्रष्ट अधिकारी और माफियाओं की जेब में जाता है। उनकी सरकार बनते ही एक घंटे में शराबबंदी को खत्म कर दिया जाएगा।