पटना से वंदे भारत दौड़ने वाली है। हो सकता है कि बुलेट ट्रेन भी दौड़ने लगे। लेकिन मौजूदा हालात ये हैं कि रेलवे टिकट तो पैसेंजर की मर्जी से दे रही है। लेकिन सीट आवंटन पर अपनी मनमानी चला रही है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को राजेंद्र नगर से भागलपुर जाने के क्रम में सामने आया।
दरअसल, गुरुवार को भागलपुर जाने के लिए एक व्यक्ति शैलेश कुमार ने पटना के राजेंद्र नगर से टिकट ली थी। टिकट कटने के वक्त एसी 3 टियर में कन्फर्म सीट आवंटित की गई। लेकिन यात्रा के दिन सीधे स्लीपर में जगह दी गई। पूछने पर कारण बताया गया कि कोच उपलब्ध नहीं होने के कारण ऐसा किया गया है।
नहीं दी गई सूचना
रेलवे के इस कारनामे में सबसे बड़ी बात ये है कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री को इस बदलाव की कोई सूचना नहीं दी गई। जबकि ज्यादा पैसे वसूल कर कम सुविधा वाली सीट दी गई लेकिन सूचना तब मिली जब ट्विटर पर शिकायत की गई।