IPS आलोक राज (IPS Alok Raj) को सिर्फ तीन महीने बाद ही डीजीपी पद से हटा दिया गया है, उनकी जगह आईपीएस विनय कुमार को डीजीपी बनाया गया है। 105 दिन तक बिहार के डीजीपी रहे 1989 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी आलोक राज शनिवार दोपहर मीडिया के सामने आए। उन्होंने डीजीपी छिन जाने के सवाल पर कहा कि मुझे इस बात का कोई मलाल नहीं है। मुझे खुशी है कि बिहार सरकार ने मुझे बिहार के डीजीपी पद पर काम करने का मौका दिया। उसमें मैंने पूरी ईमानदारी से काम किया।
पूर्व डीजीपी आलोक राज ने कहा कि 105 दिन के कार्यकाल के दौरान तीन कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। चार अन्य अपराधी घायल हुए। कई इनामी अपराधी गिरफ्तार किए गए। भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद हुए। इन उपलब्धियां के लिए मैं एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक और उनके टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामना देता हूं।
2025 में तेजस्वी यादव की नज़र भी महिलाओं पर… ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा की, मिलेंगे इतने रुपये
इस दौरान सारण के ट्रिपल हत्याकांड में अभियुक्तों को माननीय न्यायालय द्वारा 50वें दिन ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। पूरे देश में यह पहली बार हुआ जब इतने कम समय में मामले का अनुसंधान किया गया। इसके लिए सारण के एसपी को और पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। इस दौरान पुलिस मुख्यालय के सभी पुलिस अधिकारी एवं कार्यों को हार्दिक बधाई देता हूं।