बिहार में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इसमें सीनियर लेवल के अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें एस रविंद्रण को राज्य खेल कूद प्राधिकरण का एडीजी बनाया गया। जबकि बिहार राज्य खेल अकादमी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे पंकज कुमार दाराद को आतंकवाद निरोधक दस्ता का एडीजी बनाया गया है। डॉ. अमित कुमार जैन, सुधांशु कुमार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।