बिहार सरकार ने नए साल में 10 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी। इसमें गरिमा मलिक को पटना रेंज का IG बनाया गया है। इससे पहले गरिमा मलिक CID में DIG थीं। वहीं पटना सेंट्रल रेंज के IG राकेश राठी का तबादला मुख्यालय में कर दिया गया है। जबकि कोसी रेंज के DIG शिवदीप लांडे को तिरहुत रेंज में IG बनाया गया है। इस बार हुए तबादलों में एक ADG, 3 IG और 4 DIG शामिल हैं।
गृह विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक ADG सुनील कुमार को अब विशेष शाखा में पोस्टिंग दी गई है। वहीं IPS विनय कुमार को पटना में IG सिक्यूरिटी के तौर पर पोस्टिंग की गई है।