कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पटना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ| आयोजन वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. दिवाकर तेजस्वी द्वारा आयोजित किया गाया | कार्यक्रम में उन्होंने ने बूस्टर डोज के साथ साथ मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने कि सलाह दी|
बूस्टर टीका कोरोना संक्रमण से बचायेगा
जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ फिजिशियन एवं “पहल” के चिकित्सा निदेशक डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने कोरोना टीकाकरण पर विशेष महत्व देते हुए कहा कि जो लोग कोरोना का टीका अभी तक नहीं लिए है वे जल्द से जल्द ले| और जो लोग दोनों डोज ले चुके है उसका बूस्टर डोज भी अवश्य ले| उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद कोरोना का संक्रमण के उपरांत गंभीर स्तिथि उत्तपन होने कि संभावना नहीं के बराबर होती है|
फैलते संक्रमण से नया वेरिएंट भी आ सकता है!
डॉ. दिवाकर ने यह भी बताया कि ओमिक्रोन वरिएंट से स्वास्थ सम्बन्धी गंभीर रोग कि संभावना एवं अस्पताल में भर्ती होने कि संभावना बहुत कम हो जाती है| फिर भी इससे बचना बहुत अवयाशक है क्यूंकि फैलते संक्रमण के कारण कोरोना के नए गंभीर वेरिएंट कि उत्पत्ति होने कि संभावना बढ़ जाती है |