देश के कोने कोने में अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहा है | यह प्रदर्शन बिहार के राजधानी पटना में भी देखने को मिला है| जहा छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मैं तालाबंदी करने का काम किया है| उनकी मांग है कि सरकार अग्निपथ योजना को वापस ले|
छात्र परिषद का सरकार के खिलाफ विरोध
जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मैं तालाबंदी करवाया | छात्र परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि जो फौज देश के झंडे को सिर्फ सलाम करती थी वही सेना अग्नीपथ आने के बाद निजी कंपनियों और उद्योगपतियों को सलाम करेगी l
बयान का किया विरोध
उन्होंने यह भी कहा कि कैलाश विजयवर्गीय और महिंद्रा जैसे लोगों का शर्मिंदगी भरा बयान आने के बाद सरकार का उन पर करवाई नहीं करना यह भारत सरकार की गलत मनसा को प्रदर्शित करता है| देश की युवाओं के भविष्य के लिए सही नहीं है l ऐसी बयानों से सेना की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचता है| सरकार को ऐसे बयान देने वाले लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए| सरकार को समझना चाहिए की उनके पास पहले से भारी मात्रा में सीट रिक्ति हैं तो 4 साल के बाद उनको रिटायरमेंट क्यों l