देश के हरेक कोने से बढ़ती महंगाई को ले कर विपक्षी दलों का प्रदर्शन जारी है। ऐसा ही कुछ विरोध बिहार में भी दिख रहा है। कभी राजद महंगाई को ले कर पोस्टर बना रही है तो कभी जाप के अध्यक्ष सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। बता दें कि जन अधिकारी के अध्यक्ष पप्पू यादव महंगाई को ले कर सरकार पर विरोध कर रहे है। पप्पू यादव ने कहा कि भारत में महंगाई चरम पर है, मिडिल क्लास के बचों को पढाई के पेंसिल के खरीदने तक के लिए सक्षम नहीं है। वही मिडिल वर्ग के लोग महंगाई बढ़ने से अच्छे जगहों पर इलाज भी नहीं करवा पाएंगे।
JAP सड़क पर करेगी मार्च
धरने के दौरान जाप के अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए नुक्कड़ में सभा करनी होगी, घर-घर पहुंचना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी हमेशा योवाओं के साथ खरी रही है। पप्पू यादव ने कहा कि पार्टी चाहती है महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन को महिलाएं देख रेक करे। आखिर में पप्पू यादव ने कहा कि सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय को जाप सड़क पर निकलकर पद यात्रा करना पड़ेगा।