जदयू विधायक गोपाल मंडल फिर चर्चा में हैं। इस पर इन्होंने कांग्रेस विधायक पर बड़ा आरोप लगाया है। JDU विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि भागलपुर में कांग्रेस भागवत झा आजाद के समय ही खत्म हो गया। कांग्रेस से क्या अजित शर्मा उम्मीदवार होगा, जिसका भागलपुर पर पकड़ नहीं है। पैसे के बल पर चुनाव जीतता है। गोपाल मंडल ने कहा कि कांग्रेस देश में सबसे बड़ी पार्टी होगी। बिहार में सबसे बड़ी पार्टी जदयू है। वहीं, कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि सीट शेयरिंग पर बात जारी है। अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।
कहां से उठाकर ले आते हैं खड़गे को….
विधायक गोपाल मंडल ने कहा, अगला प्रधानमंत्री नीतीश कुमार को होना चाहिए। इसके लिए वह योग्य हैं। उन्होंने देश में घूमकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट किया है। उनको ही प्रधानमंत्री होना चाहिए। नीतीश के अलावे देश में कोई पीएम बनने लायक नहीं है। कहां से उठाकर ले आते हैं खड़गे को, मैं तो किसी का नाम नहीं जानता हूं।
जदयू को 17 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए
गोपाल ने कहा, देश के अंदर बच्चा-बच्चा नीतीश को जानता है। लोकसभा चुनाव में जदयू को 17 सीटों पर लड़ना चाहिए। इसमें कोई नाराज होता है तो भी फर्क नहीं पड़ता है। बिहार में जदयू सर्वोपरि है।