भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी सात राष्ट्रीय मोर्चों की बैठक पटना में हो रही है। 12 साल में यह पहला मौका है जब भाजपा अपना कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम पटना में कर रही है। इस कार्यक्रम को भाजपा की आगे के चुनाव में अकेले मजबूत बनने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन भाजपा की इस तैयारी से न तो उसके सहयोगी चिंतित हैं और न ही विपक्ष को फर्क पड़ रहा है।
जदयू ने कहा- सबको अपनी तैयारी का हक
भाजपा की इस बड़ी बैठक से एक दिन पहले जदयू ने अपने प्रवक्ताओं की सूची को रिवाइज किया। इसके बाद सभी 10 प्रवक्ताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद पूर्व विधान पार्षद व प्रवक्ता डॉ. रणबीर नंदन ने कहा कि हर राजनीतिक दल को अपने कार्यक्रम का अधिकार है। राजनीतिक दल को अपना एजेंडा भी निर्धारित करने का अधिकार है। एजेंडा कुछ भी हो, उससे जदयू को फर्क नहीं पड़ता। गठबंधन मजबूत है।
राजद ने कहा- इससे कुछ नहीं होने वाला
दूसरी ओर राजद ने स्पष्ट किया है कि ऐसी बैठकों से बिहार का कुछ नहीं होने वाला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता सब जानती है। इससे कुछ होने वाला नहीं है। तैयारी सभी राजनीतिक पार्टियां करती हैं। इसमें कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन लगे हाथ तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई कितना बार आए, इस सरकार में बिहार को कुछ नहीं मिलने वाला है।