बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करने के मामले में पूर्व सांसद अरुण कुमार पर एक और मामला दर्ज हो गया है। यह मामला जदयू के मनीष कुमार ने दर्ज कराया है। बुधवार को सीजीएम के यहां मामला दर्ज कराया गया है।
सीएम पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप
मनीष कुमार ने पूर्व सांसद अरुण कुमार पर जो मामला दर्ज कराया है उसमें सीएम पर उनकी टिप्पणी को आधार बनाया गया है। इस संबंध में मनीष कुमार ने बताया कि एक अगस्त 2022 को जहानाबाद सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद ने उन्हीं शब्दों का पुन: प्रयोग किया है, जिसके लिए उन्हें कोर्ट से सजा मिली है। पूर्व सांसद ने न्यायपालिका की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
तीन साल की सजा मिली है पूर्व सांसद को
पूर्व सांसद अरुण कुमार को जहानाबाद कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है। यह सजा उनके द्वारा सीएम नीतीश कुमार पर 2015 में की गई टिप्पणी के मामले में सुनाई है। फिलहाल अरुण कुमार जमानत पर हैं। मनीष कुमार द्वारा दर्ज भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 500, 504, 505 और 384 के तहत नया मुकदमा अरुण कुमार पर दर्ज किया गया है।