पटना : दिवाली से एक दिन पहले बिहार सरकार ने संविदा पर बहाल जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) को बड़ा तोहफा दिया है। जल संसाधन विभाग और अन्य विभागों में संविदा पर काम करने वाले 1627 कनीय अभियंताओं का मानदेय 36000 से बढ़ाकर 60000 कर दिया गया है। बता दें कि काफी दिनों से जूनियर इंजीनियर वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। तीन सदस्यीय समिति ने वेतन बढ़ाने की अनुशंसा की थी। मानदेय में यह वृद्धि 1 अक्टूबर 2024 के प्रभाव से लागू होगी।
जन सुराज को मिला चुनाव चिन्ह… उप चुनाव में ‘स्कूल बैग’ पर वोट मांगेंगे प्रशांत किशोर के प्रत्याशी
जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जानकारी दी है कि संविदा कर्मियों को समुचित मानदेय मिले यह मुख्यमंत्री की प्राथमिकता रही है। मुख्यमंत्री ने दिवाली से पहले वेतन पुनरीक्षण का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत 1627 कनीय अभियंताओं का मानदेय ₹36000 से बढ़कर ₹60000 कर दिया गया है।
सुरक्षित और निर्बाध यातायात व्यवस्था के लिए 38 हाई-वे गश्ती वाहनों का लोकार्पण
जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जिन विभाग के अभियंताओं का मानदेय बढ़ा है, उसमें जल संसाधन विभाग में 774, योजना एवं विकास विभाग में 275, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग 150, लघु जल संसाधन विभाग में 123, भवन निर्माण विभाग में 84, पथ निर्माण विभाग में 76, ग्रामीण कार्य विभाग में 63, नगर विकास एवं आवास विभाग में 47 कनीय अभियंता शामिल हैं।