पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल और जस्टिस अमानुल्लाह सुप्रीम कोर्ट के जज बनाए गए हैं। इसके बाद अब जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह को पटना हाई कोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। इसकी अधिसूचना भी शनिवार को जारी हो गई।
6 फरवरी को ले सकते हैं शपथ
राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय क़रोल, मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पी बी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसानुउद्दीन अमानुल्ला और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस मनोज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट के जज बनाए जाने की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट ने की थी। संभावना है कि ये सभी जज सोमवार 6 फरवरी 2023 को शपथ लेंगे।