Team Insider: एमएसपी की गारंटी, खाद बीज की आपूर्ति, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा व वार्ड सचिव की स्थाई नौकरी करने के लिए कैमूर में सोमवार सुबह जन अधिकार पार्टी ने प्रदर्शन किया। पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में भभुआ रोड स्टेशन पर पूर्व विधायक रामचंद्र यादव व जाप कार्यकर्ताओं ने रेल रोका। प्लेटफार्म दो पर हावड़ा-कालका मेल का परिचालन बाधित किया।
एमएसपी लागू हो और जनप्रतिनिधियों को मिले सुरक्ष
जाप कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश सरकार ने सभी सचिवों को दो साल तक नौकरी पर रखा। उसके बाद अब उन्हें कह रहे हैं कि हमारे यहां जगह नहीं है। हम किसी और को बहाल करेंगे। जो व्यक्ति दो साल तक सचिव की नौकरी कर ली है। उसकी स्थाई बहाली को लेकर आंदोलन होगा। पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ घोर अन्याय कर रही है। जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तीनों कृषि काला कानून को वापस ले लिया गया। मगर एमएसपी लागू नहीं किया गया।
किसान के समर्थन में होगा आन्दोलन
किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सरकार इनके लिए कुछ नहीं कर रही। उन्होंने और कहा कि किसानों के समर्थन में हमलोगों की लड़ाई हमेशा चलती रहेगी। हमारी मांग है कि केंद्र सरकार एमएसपी लागू करे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी सचिवों को स्थाई करें, जितने जनप्रतिनिधि हैं उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राजेश राय ने बताया कि भभुआ स्टेशन पर हावड़ा-कालका मेल समयानुसार अपने गंतव्य की ओर चली गई।