अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने संगठन को मजबूत मजबूत बनने के लिए एक के बाद एक बड़े कदम उठा रही है। जिसके तहत कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का कद कांग्रेस में बढ़ाया गया है। उन्होंने पार्टी ने छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया यानी NSUI के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि कन्हैया कुमार अपने कॉलेज के दिनों में JNU छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके है। युवाओं के बीच उनका अच्छा-खासा क्रेज भी है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतीश पर की सवालों की बौछार, पूछा शिक्षा विभाग या कव्वाली का अखाड़ा?
NSUI के प्रभारी बने कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार को NSUI का प्रभारी बनाए जाने की जानकारी कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल दी है। इससे पहले रूचि गुप्ता NSUI की प्रभारी थी। लेव्किन उन्होंने पाने पद से इस्तीफा दे दिया था जिस कारण ये पद पिछले ढाई साल से खाली है। बता दें कि कन्हैया कुमार ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत CPI से की थी। CPI की टिकट पर वो बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से 2019 में चुनाव लड़ चुके हैं। जिसमें उन्हें भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरा दिया। साल 2021 में वो कांग्रेस में शमिल हो गए।