बिहार के वरिष्ठ IAS KK Pathak ने अपनी उन गालियों के लिए खेद जताया है, जो उन्होंने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए दी थी। वैसे तो यह मामला दो माह पहले का बताया जा रहा है। लेकिन गुरुवार को IAS KK Pathak का वीडियो वायरल होने के बाद घटनाक्रम तेजी से बदला। पहले मंत्री सुनील कुमार ने कार्रवाई की बात कही। दूसरी ओर BASA ने इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद शाम होते होते केके पाठक ने खेद जताया है।
गालीबाज IAS KK Pathak! मीटिंग में अधिकारियों को दी गाली, बिहारियों पर भी खूब बरसे
IAS KK Pathak पर होगी विभागीय कार्रवाई, मंत्री ने दिए संकेत
IAS केके पाठक की बढ़ी मुश्किलें, BASA ने दर्ज कराया केस
BIPARD ने जारी किया पत्र
दरअसल, BIPARD की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें DG केके पाठक के बारे में बताया गया है कि उन्होंने अपने व्यवहार के लिए खेद जताया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि पूरे मामले में जो असंदर्भित शब्द केके पाठक की ओर से निकले, उसके लिए तो उन्होंने खेद जता दिया है। लेकिन इसका एक पहलू और है। इसमें बिपार्ड की ओर से बताया गया है कि बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों द्वारा अमर्यादित व्यवहार व अनुशासन तोड़ने का लगातार प्रयास किया गया है।