पटना हाईकोर्ट को नए चीफ जस्टिस मिल गए हैं। नवनियुक्त चीफ जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन ने आज राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने चीफ जस्टिस कृष्णन विनोद चन्द्रन को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्रिमंडल के सदस्य सहित एडवोकेट जनरल पी के शाही,पटना हाइकोर्ट के जज,अधिवक्ता और कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पटना हाईकोर्ट के 44वें चीफ जस्टिस
बता दें कि चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन पटना हाईकोर्ट के 44वें चीफ जस्टिस बने हैं। इनके पहले पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल थे। जिन्होंने तीन साल से अधिक समय तक इस पद पर काम किया। इस साल फरवरी महीने में वो सुप्रीम कोर्ट के जज बने। जिसके बाद पटना हाई कोर्ट में नए चीफ जस्टिस के रूप में के वी चन्द्रन की नियुक्ति हुई। नवनियुक्त चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन 24 अप्रैल 2025 को रिटायर होंगे।