JDU के एक नेता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पर मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगा है। जिसके बाद JDU के राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह ने SP को फोन कर जांच करने को कहा है। ललन सिंह के फोन के बाद लखीसराय के SP पंकज कुमार के निर्देश पर SSP सैयद इमरान मसूद जांच में जुट गए हैं। ये घटना लखीसराय जिला के पीरी बाजार थाना क्षेत्र की है।
ये है पूरा मामला
लखीसराय जिला के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के घोसैठ गांव से जनता दल यूनाइटेड के नेता सह इंटर नेशनल कालेज घोसैठ के सचिव आशुतोष कुमार की गिरफ्तारी की गई थी। मामला आशुतोष और एक व्यक्ति के साथ जमीन विवाद से जुड़ा था। जिसमें आशुतोष को पुलिस से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आशुतोष के परिजन का कहना है कि पुलिस ने गिरफ्तारी में लेने के बाद आशुतोष से मारपीट और बदसलूकी की है। इसी को लेकर ललन सिंह ने SP पंकज कुमार को फोन कर जांच करने को कहा। फ़िलहाल दोनों पक्षों से पूछ ताछ की गई है। जांच की रिपोर्ट सौंपने वरीय पदाधिकारी को सौंपने की तैयारी की जा रही है।