पूर्व सीएम लालू यादव के परिवार की बेनामी व अवैध सम्पत्ति की जांच में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए अमित कात्याल की रिमांड अवधि फिर बढ़ गई है। 11 नवंबर को गिरफ्तार अमित 16 नवंबर तक के लिए ईडी के रिमांड पर थे। अब रिमांड अवधि 22 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी को कात्याल से कई राज का पता चला है और यही कारण है कि ईडी ने रिमांड अवधि बढ़ाने की अर्जी लगाई थी। ईडी की अर्जी को मानते हुए विशेष जज गीतांजलि गोयल ने अमित की रिमांड को 22 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया।
ईडी का दावा, कात्याल है लालू परिवार का राजदार
अमित कात्याल के बारे में ईडी का दावा है कि वो लालू परिवार की कई अवैध संपत्तियों का राजदार है। ईडी का यह भी कहना है कि कात्याल को हिरासत में लेकर हुई पूछताछ में ऐसे नाम सामने आए हैं, जो अब तक कभी सामने नहीं आए थे।
लालू के सीए से कात्याल का सामना करा रही ईडी
कोर्ट में ईडी ने बताया है कि लालू के सीए के सामने अमित कात्याल से पूछताछ चल रही है। ईडी का यह भी दावा है कि इसमें भी कई अहम जानकारियां मिली हैं। दूसरी ओर अमित कात्याल के वकील ने साफ कहा है कि वे तेजस्वी यादव को नहीं जानते हैं। जिस प्रॉपर्टी की छानबीन हो रही है, वो तेजस्वी के नाम है अमित के नाम से नहीं।