बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव इन दिनों सिंगापुर में हैं। किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने किडनी डोनेट की है। एक ओर Lalu Yadav की अब भारत लौटने की चर्चा शुरू हुई है तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लालू का एक कूल लुक नजर आया है। Lalu इस लुक में हाफ पैंट में दिख रहे हैं और सोफे पर पैर फैलाए टीवी पर कुछ देख रहे हैं। टीवी पर एक लाइव शादी समारोह चल रही है और लालू यादव उसे देखने में तल्लीन हैं।
सुनील सिंह के बेटे की शादी
राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह और लालू परिवार अर्से से एक दूसरे के करीब हैं। पिछले दिनों सुनील सिंह के बेटे की शादी हुई। जिसमें भारत में मौजूद लालू परिवार के सदस्य तो शामिल हुए। लेकिन सिंगापुर में होने के कारण खुद लालू यादव शरीक नहीं हो पाए थे। हालांकि Lalu Yadav ने सिंगापुर में बैठे बैठे ही सुनील सिंह के बेटे की पूरी शादी का लुत्फ उठाया था। इसी का एक वीडियो सुनील सिंह ने पोस्ट किया है।
भावुक पोस्ट लिखकर सुनील सिंह ने जताया आभार
लालू यादव द्वारा बेटे की शादी का वीडियो देखते हुए एमएलसी सुनील सिंह ने भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि “ये तो महज़ संयोग की ही बात है। कि मेरे बेटे की शादी में स्वास्थ्य कारणों से राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिभावक स्वरूप पथ प्रदर्शक लालू प्रसाद यादव चाहते हुए भी उपस्थित नहीं हो पाए जिसका मलाल मेरे समस्त परिवार को रहा। मुझे यह असीम सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मेरे बेटे की शादी के प्रत्येक विधि व्यवहार को लालू प्रसाद यादव ने बहुत बारीकी से सिंगापुर से ही ऑनलाइन देख कर अपनी मौजूदगी का अहसास करवाया है। उनके इस अपनापन, उदारता और सहृदयता को कोई कैसे भूल सकता है। इसकी बानगी अपने मित्रों के दर्शनार्थ पोस्ट कर रहा हूं। देश में बेटियों की आइकॉन बन चुकीं रोहिणी आचार्य के प्रति आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे यह वीडियो भेजा है।”