लालू यादव अब अपना इलाज कराने सिंगापुर जा सकते हैं। पटना के सीबीआई कोर्ट ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। लालू यादव ने कोर्ट से सिंगापुर जाने की अनुमति मांगी थी। इसके लिए उन्हें उनका पासपोर्ट रीन्यू कराना था। कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद वे जा सकते हैं।
वकील ने मांगी थी अनुमति
लालू यादव को इलाज के लिए अनुमति उनके वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने मांगी थी। इस मामले की सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने लालू यादव के पासपोर्ट रीन्यू करने की अनुमति दे दी।
एम्स से मिल चुकी है छुट्टी
लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों पटना में ही सीढ़ियों से गिर गए थे। इस दौरान उनके कमर और कंधे में चोट आई थी। इलाज के लिए उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बावजूद उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव जारी थी, जिसके बाद लालू को दिल्ली ले जाया गया। हालांकि अब उन्हें दिल्ली एम्स से भी छुट्टी दे दी गई है।