पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नदी थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर 309 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। नदी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से रतवल – धनहा मुख्य सड़क से अंग्रेजी शराब के साथ एक बड़ी खेप निकलने वाली है। गुप्त सुचना के आलोक में पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाई गई। जहां वाहन जांच के क्रम में पीकप भान को रोक कर तलाशी ली गई। जांच के दौरान पिकअप वैन से 309.19 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस दौरान गाड़ी को जब्त कर दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत तरैया सुजान थाना क्षेत्र के सिसवा गांव के पारस यादव के पूत्र सुरत यादव व मोतिहारी के तुर्कौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा टोली गांव के मुस्लिम अंसारी के पूत्र नेसार आलम के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया।
विवादों के बीच के के पाठक की बिगड़ी तबीयत, 5 दिनों की छुट्टी पर गए पाठक