नरकटियागंज रेल पुलिस ने शराब तस्कर को अवध एक्सप्रेस ट्रेन में जांच अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान मोतिहारी जिला के मधुबन थाना के चोहनिया गांव निवासी इंदल पासवान के रूप में की गई है।
रेल पुलिस डाउन रुट के ट्रेनों की जांच में जुटी है
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि नरकटियागंज रेल पुलिस द्बारा प्रत्येक डाउन रुट की ट्रेनों में नियमित रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा था। सर्च अभियान के दौरान बांद्रा से बरौनी जाने वाली डाउन 19037 अवध एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में जांच की गई। जांच के दौरान 35 बोतल शराब बरामद किया गया। वही नरकटियागंज रेल इंस्पेक्टर कमल किशोर सिंह ने बताया कि बरामद किए गए सभी शराब को जब्त कर लिया गया है। शराब की कीमत लगभग 30 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करवा कर तस्कर को जेल भेजा
साथ में रेल इंस्पेक्टर ने बतया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गई है कि शराब कहां से लेकर किसके पास ले जा रहा था, इन सभी बातों का पता लगाया जा रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।