कुछ समय पहले एक फिल्म आई थी जिसका नाम ‘पुष्पा’ था। उसमें नायक लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी करता था। पुलिस की जांच से बचने के लिए वो दूध के टैंकर में चंदन की लकड़ी को छुपा कर तस्करी करता था। उसी स्टाईल में बिहार के तस्कर शराब की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी शराब तस्कर अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। गया से एक मामला सामने आया है जहां शराब तस्कर एंबुलेंस में रखे गए ताबूत में शव की जगह शराब रख कर ले जा रहे थे। हालांकि पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
एंबुलेंस में रखे ताबूत में मिला शराब
दरअसल एक एंबुलेंस झारखंड से आ रही थी, जिस पर उत्पाद विभाग की टीम को शक हुआ। जब उत्पाद विभाग की टीम ने देखा कि गाड़ी में लदे ताबूत का साईज कुछ ज्यादा ही बड़ा है तो उनका शक और ज्यादा गहरा गया। जब ताबूत की तलाशी ली गई तो उसमें शव के जगह शराब की बोतले पड़ी मिली। इस ताबूत से उत्पाद विभाग की टीम ने 240 विदेशी शराब की बोतल को बरामद किया। साथ ही एंबुलेंस में मौजूद दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। तस्करों से पूछ-ताछ के बाद ये खुलासा हुआ कि वो शराब की खेप को राँची से लेकर आए हैं और मुजफ्फरपुर ले जाने की तैयारी में थे।
ऐसे पकड़े गए तस्कर
जिस चेक पोस्ट पर इन तस्करों को पकड़ा गया वहां खुद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह तैनात थे। उन्होंने ही इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रविवार की देर रात को डोभी थाना क्षेत्र के धीरजा पुल के पास शक आधार पर एंबुलेंस को रोका गया था। जिसमें एक चालक और एक युवक मौजूद था। जब उनसे एंबुलेंस में रखे ताबूत को खोलने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें शव है। अपनी बात को साबित करने के लिए रोते-बिलाखते नकली परिजनों से भी फोन पर बात कराई। लेकिन जब ताबूत को खोला गया तो सभी चौंक गए। उसमें शव की जगह शराब की बोतलें मिली। जिसक बाद उनदोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।