बक्सर में गंगा स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु पर मद्य निषेध विभाग के चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों की मिलीभगत से शराब की तस्करी हो रही थी, जिसका खुलासा पुलिस कप्तान मनीष कुमार के एक्शन के बाद हुआ। अलग-अलग वाहनों से कुल 949.40 लीटर शराब बरामद की गई और दो होम गार्ड जवानों समेत कुल छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
तस्करी का नेटवर्क
शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मद्य निषेध विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से शराब चेकपोस्ट से पार कराई जा रही थी। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम ने औद्योगिक क्षेत्र थाना के दलसागर स्थित एनएच-922 पर टोल प्लाजा के पास जांच अभियान चलाया।
बरामदगी और गिरफ्तारियां
जांच में एक स्कॉर्पियो से 513 लीटर शराब बरामद हुई। स्कॉर्पियो का ड्राइवर भागने में कामयाब रहा, लेकिन 18 वर्षीय भोला कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य बरामदगी में टाटा इंडिगो से 84 लीटर बीयर और होंडा सिटी कार से भी शराब मिली। गिरफ्तार आरोपियों में पटना जिले के विभिन्न स्थानों से संबंधित युवक शामिल हैं।
होम गार्ड जवानों की संलिप्तता
टोल प्लाजा पर हुई ताबड़तोड़ शराब की बरामदगी के बाद पुलिस ने मद्य निषेध चेकपोस्ट पर तैनात होम गार्ड जवानों की संलिप्तता की जांच की। मोबाइल की पड़ताल और पूछताछ के बाद बीएचजी जवान शेषनाथ यादव और रमाशंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में औद्योगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, डीआईयू टीम के यूसुफ अंसारी और शुभम राज, नगर थाना के पुअनि संतोष कुमार, पटीसी उमेश कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।