सासाराम के मोकर में उत्पाद विभाग के डॉग स्क्वायड में काम करने वाले एक कर्मी की शराब कारोबारियों की जमकर पिटाई कर दी गई। जिसमें डॉग स्क्वॉड के कर्मी शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। बताया जा है कि पटना जिला के नौबतपुर के रहने वाले शुभम कुमार जब मोकर स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय जा रहे थे, इस दौरान पहले से घात लगाए लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी है। मारपीट का आरोप शराब कारोबारी पर लगा है। घायल कर्मी ने बताया कि जब वह दफ्तर जा रहे थे इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई है। बता दें कि खोजी कुत्तों के माध्यम से शुभम शराब कारोबारियों की तलाश कर रहे थे।
“जिम्मेदारी मिलने पर निर्णय लेंगे नीतीश” CM को संयोजक बनाए जाने पर जदयू नेता ने दी सफाई