आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के बीच अभी भी सीट बंटवारे के बीच मामला फंसा हुआ है। इस सब के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि महागठबंधन में सब ठीक-ठाक है। एक-दो दिन में फैसला हो जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह कल दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों द्वारा किए गए सवाल कि क्या कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि आल इज वेल।
वहीं मीडिया कर्मियों द्वारा किए गए सवाल कि सीट शेयरिंग कब तक हो जाएगा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों के अंदर सीट शेयरिंग हो जाएगी। हालांकि उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर निखिल कुमार द्वारा नाराजगी व्यक्त किए जाने का कोई भी जवाब नहीं दिया।
जानकारी है कि पूर्णिया सीट पर मामला फंसा हुआ है। रविवार को अखिलेश प्रसाद सिंह और पप्पू यादव की मुलाकात भी हुई है। पप्पू यादव जब दल-बल कांग्रेस में शामिल हो रहे थे तभी पूर्णिया सीट के लिए दावा कर चुके थे, लेकिन पूर्णिया की विधायक बीमा भारती के राजद जॉइन करने पर पप्पू यादव की सीट खतरे में दिखती पड़ रही है।