बिहार के मधुबनी में हुए भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच 57 पर हुई। मंगलवार, 21 नवंबर को सुबह तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने चार लोगों को कुचल दिया। इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इनोवा गाड़ी को कब्जे में ले लिया और हंगामा करने लगे। यह गाड़ी मधेपुरा के डीएम की है और गाड़ी पर उनका बोर्ड भी लगा है। लेकिन एक्सीडेंट के बाद इस गाड़ी में कोई नहीं मिला। लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद उनका सुरक्षाकर्मी डीएम को सुरक्षित लेकर भाग गया। उन्हें रुककर देखना चाहिए था, लेकिन वह भाग गए। अब इस गाड़ी पर एक और बड़ा आरोप यह है कि इस गाड़ी का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन भी फेल हो चुका है।
जिस इनोवा गाड़ी से यह एक्सीडेंट हुआ है, उस गाड़ी का नंबर BR43E0005 है। एम परिवहन ऐप के मुताबिक, 4 साल 9 माह पुरानी इस गाड़ी की फिटनेस 29 जनवरी 2034 तक है। लेकिन इसका इंश्योरेंस 23 दिसंबर 2019 को ही एक्सपायर हो चुका है। यही नहीं इस गाड़ी पीयूसीसी भी 24 सितंबर 2021 तक ही वैलिड था। यानि यह गाड़ी अपनी तेज रफ्तार से लोगों को रौंदने से पहले महीनों तक कानून को भी अपने रसूख के नीचे कुचलती रही है।