कई लूट कांडो में अभियुक्त कुख्यात अपराधी उजाले कुमार को पुलिस ने एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की है। हालांकि अपराधी उजाले कुमार ने भागने का बहुत प्रयास भी किया। लेकिन वह असफल रहा।
चार थाना की पुलिस टीम ने अपराधी को दबोचा
मामले में बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रहिका थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी उजाले कुमार, मधुबनी के पंडौल थाना क्षेत्र के रुचौल गांव में छिपा हुआ है। सूचना पा कर चार थाना की टीम पुलिस बल के साथ संयुक्त छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान पुलिस की टीम को आता देख अपराधी उजाले भागने लगा। छापेमारी के लिए आई पुलिस टीम ने अपराधी का पीछा किया, तो पुलिस से बचने के लिए अपराधी छत पर से छलांग लगा दी। उसी दौरान अपराधी के पैर में चोट लगने की वजह से वहीं पर गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने पैर में चोट लगने की वजह से धर दबोचा। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के पास से एक पिस्टल बरामद किया है।
कई लूट-कांड में है नाम
जिसके बाद अपराधी के पैर में चोट लगने की वजह से वह सही से चल नहीं पा रहा था. तब पुलिस द्वारा उस अपराधी को इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल लाया गया। मालूम हो कि यह कुख्यात अपराधी की गई लूट कांडो में संलिप्ता है। यह अपराधी पुलिस के गिरफ्त से कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के लिए इसकी तलाशी लगातार चल रही थी। वहीं पुलिस को सूचना मिली कि यह अपराधी अपने ननिहाल में छिपा हुआ है।