बिहार में विधान परिषद चुनाव के लिए महागठबंधन ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसमें सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से वीरेंद्र कुमार यादव, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पुनीत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीद्वार संजीव श्याम सिंह, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीद्वार डॉ. संजीव कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में केदारनाथ पांडेय के निधन के कारण हो रहे उपचुनाव मे उनके पुत्र आनंद पुष्कर को सीपीआई से उम्मीद्वार बनाया गया है।