बिहार में शिक्षक बहाली के बाद से ही इसमें धांधली के आरोप लग रहे है। पहले जहां बहाली वहीं अब पोस्टिंग में भी धांधली के आरोप लग रहे है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शिक्षकों के पोस्टिंग में धांधली का आरोप लगाया है। जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि- शिक्षक नियुक्ति में तो धांधली कर ली अब पोस्टिंग में भी घोटाला शुरू हो गया है।“मोटा माल” लेकर बाहर राज्यों के शिक्षकों की पदास्थापना शहरों में कर बिहारी शिक्षको को गांवो मे भेजा जा रहा है। पैसे में बहुत शक्ति होती है भाई। पता नहीं सरकार में शामिल चाचा-भतीजा अनाज खातें हैं या नोट।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 1 लाख 20 शिक्षकों की पोस्टिंग शुरू हो गई है। रैंडमाइजेशन के आधार पर अभी तक 16 जिलों में अध्यापकों का पदस्थापन कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों का आवंटन भी कर दिया है। माना जा रहा है कि छठ से पहले सभी शिक्षकों की पोस्टिंग कर दी जाएगी। जिसको लेकर मांझी सवाल उठाने लगे है।
नियोजित शिक्षकों को जल्द मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा, कैबिनेट से मंजूरी का इंतजार