बिहार की में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है। ऐसे में प्रचार प्रसार का अंतिम चरण भी हर चुनाव क्षेत्र में चल रहा है। इसी कड़ी में आज भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन समर्थित उम्मीदवार रघुनाथ राम के पक्ष में जनता से वोट की अपील करने हम प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सरकार जीतन राम मांझी पहुंचे।
उनके साथ बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह और बिहार सरकार के ही मंत्री सुनील कुमार सहित जदयू के कई वरीय नेता आम सभा को संबोधित करने के लिए अगिआंव पहुंचे थे। इस दौरान जीतन राम मांझी ने पूर्व के दिनों में सीपीआईएमएल के कार्यों का जिक्र किया और कहा कि राजद के शासन काल में जब महादलितों पर अत्याचार होता था तब ये कहां थे। ये लोग सरकार में काबिज थें मगर हमारी तरफदारी नहीं करते थे।
आज सीपीआईएमएल ही हमारे सामने है और हमारा मुकाबला इनलोगों से है तो आइए इनको मिलकर हराएं और जदयू के उम्मीदवार प्रभुनाथ राम को जिताएं। प्रभुनाथ राम को जीत दिलाने के लिए अगिआंव पहुंचे जदयू के नेताओं को सुनने के लिए खासा भीड़ देखने को मिली है। इस दौरान सभा में उपस्थित लोगों ने कई बार नीतीश कुमार जिंदाबाद का नारा भी लगाया। सभा समाप्त कर जीतन राम मांझी ने प्रभुनाथ राम को आशीर्वाद दिया और जीत की कामना भी की।