बिहार में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। पटना समेत 22 शहरों के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है। पछुआ एवं बर्फीली हवा की वजह से सुबह और शाम में कनकनी रह रही है। रविवार को6.5 डिग्री तापमान के साथ गया इस माह का सबसे ठंडा शहर रहा। राजधानी का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री रहा। पटना समेत 14 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे था।
हफ्ते भर तापमान में रहेगा उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग का कहना है कि सप्ताह भर तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। सुबह में पटना समेत अधिसंख्य भागों में कोहरे और कुछ जगहों पर धुंध रहेगी। दिन में धूप निकलेगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
सुबह-शाम में रहेगी कनकनी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सुबह और शाम में कनकनी का प्रभाव बना रहेगा। शाम होते हुए पछुआ हवा के कारण कनकनी में वृद्धि होगी। इससे लोगों को ठंड का अधिक एहसास होगा।