बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद से बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही। जहाँ एक और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी बिहार में नई बनी सरकारों के मंत्रियों के ऊपर हमलावर हैं। वही मंत्रियों की तरफ से भी भरपूर पलटवार किया जा रहा है। सुशील मोदी ने नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों को दबंग और बाहुबली बताया था। खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने पलटवार करते हुए सुशील मोदी को जुमलेबाज कहा है।
“सुशील मोदी जैसा दबंग कोई नहीं”
मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि सुशील मोदी जैसा दबंग कोई नहीं है। उन्होंने सुशील मोदी पर बड़ा आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम रहने के दौरान सुशील मोदी ने लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा किया था। उन्होंने कह कि वो सुशील मोदी और उनके परिवार के लोगों की जांच करवाएंगे।